कोरोना काल के मुश्किल दौर में जयपुर ग्रामीण परिवार को सहायता और संबल मिला
- 24X7 हेल्पलाइन सुविधा प्रारम्भ की गयी जिसमें प्रति दिन 150 और प्रतिमाह 4000 कॉल का जवाब देकर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान किया गया।
- विभिन्न देशों के राजदूतों से संपर्क कर जयपुर ग्रामीण के विदेश में पढ़ रहे विद्यार्थियों व प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी में मदद की।
- समय-समय पर कोरोना से सम्बंधित सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का प्रचार प्रसार करने ले लिए अभियान चलाकर समाज को जागरुक किया गया।
- लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों से मिलकर एवं वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से लगातार संपर्क में रहते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
- जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस के द्वितीय लहर को लेकर उपजी स्थितियों के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर समपर्क में रहते हुए अस्पतालों में आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली और बचाव सामग्री एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई।
- कोरोना काल के दौरान जयपुर ग्रामीण में दिवंगत 1550 से अधिक लोगों के परिवारों के लिए हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए आवागमन की व्यवस्था की गयी।
कोरोना काल के दौरान राशन व्यवस्था
- जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में 24 सामुदायिक रसोई के माध्यम से रोज़ाना भोजन के पैकेट बाँटे गए इसके अतिरिक्त लगातार सूखा राशन भी वितरित किया जिससे समाज का कोई भी व्यक्ति भोजन से वंचित नहीं रहा (65000 किग्रा से अधिक सूखा राशन एवं 55000 से अधिक भोजन के पैकिट वितरित किए गए।)
- सांसद द्वारा किए गये कार्यों से प्रेरित होकर कोटपूतली सर्व समाज ने मजदूरों के भोजन की व्यवस्था के लिए प्रतिदिन 2500 खाने के पैकेट तैयार कर वितरित किये।
- अजीवाका के साधन न होने की वजह से, ऐसे बहुत से परिवार थे जिन्हें जीवनयापन करने में कठिनाई आ रही थी। भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे परिवारों की पहचान कर उनके घरों तक राशन किट पहुँचाये गए।