माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में युवाओं को शिक्षा के समान अवसर मिल रहे हैं। कालवाड़ सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है
समस्त छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को अनंत शुभकामनाएं।
Great News for Jhotwara Youth.
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कालवाड़ में राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति के लिए क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
अब युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।
सबको बेहतर शिक्षा का अधिकार
झोटवाड़ा के 14 राजकीय विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शिक्षा व परिवेश प्रदान करने ₹ 3.25 करोड़ की लागत से
Additional Class Rooms, Science Lab, Computer Room, Lab Equipment, Art & Craft Room, Library Room
का विकास किया जाएगा। छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना ही भाजपा सरकार का प्रण है।
Encouraging students to aim high and embrace the journey.
राजस्थान के प्रिय विद्यार्थियों और अभिभावकों से स्नेहिल सुखद संवाद किया। साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को
हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दीं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जजी के यशस्वी मार्गदर्शन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में
क्रमोन्नत कराने के साथ ही कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण का कार्य करवाया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में वार्ड नं 51 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
पान्च्यावाला, झोटवाड़ा में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित कीं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के नेतृत्व में वार्ड नं 62 स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल संजयनगर,
झोटवाड़ा में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित कीं।
#ViksitJhotwara
बेहतर सुगम यातायात ये हमारा संकल्प है। झोटवाड़ा में ₹7 करोड़ से Elevated Roads की DPR प्रगतिरत।
सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा और व्यवसाय और रोजगार के नए अवसरों का विस्तार होगा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में ₹1.60 करोड़ की लागत से चित्रकूट में सड़क नवीनीकरण एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास।
Building Together
📍झोटवाड़ा में Elevated Road के निर्माण को लेकर अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली।
इस दौरान परियोजना की प्रगति और समयसीमा पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों को निर्माण कार्य की गति को तेज करने के
निर्देश दिए।
अब कोई दिक्कत नहीं, कोई परेशानी नहीं, संतुष्टि से परिपूर्ण शब्द…
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के संकल्पों पर झोटवाड़ा परिवार के अटल-अटूट विश्वास के #आपणो_अग्रणी_राजस्थान के विकास पर भरोसा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में जनाकांक्षाओं को पूर्ण करते हुए झोटवाड़ा का समग्र विकास और हर समस्या का शीघ्र समाधान
हमारी प्राथमिकता है।
📍लालचंदपुरा, झोटवाड़ा
भाजपा सरकार जनसुविधाओं के विस्तार के लिए संकल्पित है
जनसुविधा हेतु धावास अंडर पास व सिरसी अंडर पास में 24 घंटे से भी कम समय में समस्या दूर करने हेतु शुरू हुआ कार्य।
₹25 लाख की लागत से वार्ड नं 54 में नेमी सागर कॉलोनी, नर्सरी पार्क रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य व
डामरीकृत सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण।
📍झोटवाड़ा
₹25 लाख की लागत से वार्ड नं 54 में नेमी सागर कॉलोनी, नर्सरी पार्क रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य व
डामरीकृत सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण।
📍झोटवाड़ा
झोटवाड़ा में तीव्र गति से हो रहे सड़क निर्माण से खुल रहा #आपणो_अग्रणी_राजस्थान की समृद्धि का द्वार।
हार्दिक शुभकामनाएं झोटवाड़ा परिवार।
📍एकता नगर C2,#विकसित_झोटवाड़ा
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के नेतृत्व में झोटवाड़ा विधानसभा के वार्ड क्रमांक 46 में ₹4.87 लाख की लागत से पृथ्वीराज नगर-1,
सिरसी लिंक रोड से गोविंदी नगर तक सड़क निर्माण कार्य हुआ पूर्ण।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के कुशल मार्गदर्शन में 1.97 करोड़ की लागत से झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़क का सुदृढ़ीकरण।
🗓️21 जून 2024
🕔शाम 05:00 बजे
📍वार्ड नं 55,52,58,62।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में ₹50 लाख की लागत से झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।
मंडा भोपावास स्वास्थ्य केन्द्र, नटवाड़ियों की ढाणी एवं घीसाराम की ढाणी में ₹1.11 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।
📍ग्राम पंचायत- मंडा भोपावास, झोटवाड़ा
₹1.67 करोड़ की लागत से कालवाड़ रोड से निवारू रोड तक लिंक रोड का डामरीकृत सड़क मय सी.सी.
सड़क के नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हुआ।
📍ग्राम पंचायत- निवारू, झोटवाड़ा
झोटवाड़ा गढ़ रहा विकास कार्यों के नए कीर्तिमान!
वार्ड नं. 50, झोटवाड़ा में सीसी रोड के निर्माण से हमारे स्नेहिल परिवारजनों को काफी सहूलियत होने लगी है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के मार्गदर्शन में ₹22.41 लाख की लागत से वार्ड नं. 50 वैशाली नगर में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।
झोटवाड़ा परिवार को अनंत शुभकामनाएं।
Vision -> Reality
Wanna know how?
Let’s check the route map! 🗺️
📍200 Feet Bypass के सभी अंडरपास के चौड़ीकरण से यातायात जाम और जलभराव की समस्याओं का समाधान।
₹1.60 करोड़ की लागत से चित्रकूट विकास समिति सेक्टर 9 में बीटी तथा सीसी सड़कों का नवीनीकरण एवं निर्माण कार्य का
शिलान्यास कर झोटवाड़ा परिवार को शुभकामनाएं दीं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में ₹1.95 करोड़ की लागत से पुरानी चुंगी, विजय द्वार, झारखंड मोड़ और खातीपुरा तिराहों के
सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास कर झोटवाड़ा परिवार को शुभकामनाएं दीं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में 1.95 करोड़ की लागत से पुरानी चुंगी, विजय द्वार, झारखंड मोड़ और खातीपुरा तिराहों के
विकास कार्यों का शिलान्यास।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के यशस्वी मार्गदर्शन में झोटवाड़ा के महादेव नगर, वार्ड 57 में 17 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं
डामर सड़क निर्माण कार्य की सौगात।
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में Integrated planning और Drone Survey, Inspection, Mapping Solutions के दृष्टिगत विभिन्न
विकास कार्यों की प्रगति के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और सीवरेज लाइन, Drainage System व
सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत समेत बजट घोषणाओं के
क्रियान्वयन और भारी वर्षा के बाद जलभराव के निस्तारण सहित कई अन्य विषयों पर सकारात्मक विचार विमर्श किया।
झोटवाड़ा विधानसभा में प्रगतिरत विभिन्न विकास परियोजनाओं के संबंध में यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा जी के साथ नगर निगम के
अधिकारियों की बैठक ली और बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बजट घोषणाओं के अनुरूप झोटवाड़ा में विकास योजनाओं के संबंध में यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा जी के साथ JDA अधिकारियों
संग #ViksitJhotwara के विकास पर चर्चा की।
#Jhotwara Development projects - In just 60 seconds
#झोटवाड़ा में ₹ 924.32 करोड़ के विकास कार्यों की कहानी। Let's take a quick look!
🗓️January 2024 to July 2024
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में Integrated planning और Drone Survey, Inspection, Mapping Solutions के दृष्टिगत विभिन्न
विकास कार्यों की प्रगति के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और सीवरेज लाइन, Drainage System व सड़कों के
निर्माण एवं मरम्मत समेत बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और भारी वर्षा के बाद जलभराव के निस्तारण सहित कई अन्य विषयों पर
सकारात्मक विचार विमर्श किया।
सशक्त, समृद्ध और विकसित झोटवाड़ा
जनवरी 2024 से अब तक ₹ 924.32 करोड़ की लागत से झोटवाड़ा में विकास कार्य हुए हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार जनसुविधाओं के विस्तार के लिए संकल्पित है।
#Jhotwara Development projects - In just 60 seconds
#झोटवाड़ा में ₹ 924.32 करोड़ के विकास कार्यों की कहानी। Let's take a quick look!
🗓️January 2024 to July 2024
नारी शक्ति के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी प्रेरणादायी मार्गदर्शन में सशक्त, सुरक्षित व स्वावलंबी हो रही हैं हमारी मातृशक्ति।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में जनाकांक्षाओं को पूर्ण करते हुए झोटवाड़ा का समग्र विकास और हर समस्या का शीघ्र समाधान
हमारी प्राथमिकता है।
📍लालचंदपुरा, झोटवाड़ा
नारी शक्ति के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी प्रेरणादायी मार्गदर्शन में सशक्त, सुरक्षित व स्वावलंबी हो रही हैं हमारी मातृशक्ति।
भाजपा सरकार जनसुविधाओं के विस्तार के लिए संकल्पित है
जनसुविधा हेतु धावास अंडर पास व सिरसी अंडर पास में 24 घंटे से भी कम समय में समस्या दूर करने हेतु शुरू हुआ कार्य।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में महिलाओं के उत्थान व नारी शक्ति का जीवन आसान बनाने हेतु वैवेकिक अनुदान कोष से स्वीकृति
प्रदान की है।
हम सभी मिलकर नारी सशक्तिकरण के संकल्प को लेकर महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
Women Empowerment का संकल्प
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में नारी शक्ति का जीवन आसान बनाने हेतु वैवेकिक अनुदान कोष से स्वीकृति प्रदान की गई है।
हम सभी महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं।
झोटवाड़ा में सुविधा संपन्न आवागमन
₹5 करोड़ की लागत से जनक मार्ग से शुरू होकर खातीपुरा मोड़ से क्वींस रोड होते हुए पुरानी चुंगी पर अंडरपास बनाते हुए
झारखंड मोड़ से सिरसी रोड पर गौतम मार्ग तक Elevated Road (DPR) का निर्माण प्रस्तावित।
झोटवाड़ा में सुविधा संपन्न सड़क
₹2 करोड़ की लागत से सी.जोन बाईपास पर सिरसी रोड से होते हुए सिरसी मोड़ तक जाने हेतु
Elevated Road एवं सिरसी मोड़ से राणा कुंभा रोड तक Elevated Road (DPR) का निर्माण प्रस्तावित।
जनभागीदारी और योजनाबद्ध तरीके से जलभराव की समस्या का निरंतर समाधान किया जा रहा है।
झोटवाड़ा परिवार के सहयोग से #आपणो_अग्रणी_राजस्थान में #विकसित_झोटवाड़ा की समृद्धि का संकल्प साकार हो रहा है।
विकसित झोटवाड़ा, संकल्प यात्रा
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में झोटवाड़ा के समग्र विकास के संकल्प को साकार करने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न
विकास कार्यों पर सकारात्मक चर्चा की और विचार-विमर्श किया।
Jaipur Development Authority के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के बारे में
जानकारी ली और सीवरेज लाइन, Drainage System व सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत समेत कई विकास कार्यों पर सकारात्मक
विचार विमर्श किया।
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की समस्या के समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों के
साथ विस्तार से चर्चा की एवं जल्द से जल्द जन समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिए।
हमारी प्रतिबद्धता, सेवाओं की उपलब्धता
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में भारत की आर्थिक शक्ति का लाभ गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी तक पहुंच रहा है।
इसी प्रगति की राह में झोटवाड़ा में सीवर लाइन बिछाने का विकास कार्य प्रगति पर है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के मार्गदर्शन में वार्ड नं. 48, झोटवाड़ा में करीब ₹2.5 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य पूर्ण।
झोटवाड़ा परिवार को अनंत शुभकामनाएं।
In less than 12 hours!
वार्ड नं 47, झोटवाड़ा में 12 घंटे के अंदर ही फुटपाथ निर्माण करवाकर क्षेत्रवासियों को समस्या से मुक्ति दिलाई।
जिससे जन सहूलियत बढ़ने के साथ-साथ अब स्वरोजगार हेतु स्वच्छ एवं सुरक्षित स्थान भी सुनिश्चित हुआ।
सेवा, स्वच्छता एवं सुशासन
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में झोटवाड़ा परिवार स्वच्छता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
समस्या की जानकारी होते ही 24 घंटे के अंदर चित्रकूट स्टेडियम, झोटवाड़ा में स्वच्छता कार्य करवाया।
इस समस्या का निवारण होने से अब क्षेत्रवासियों को कई असुविधाओं से मुक्ति मिली।
📍चित्रकूट स्टेडियम, झोटवाड़ा
ट्विकसित समृद्ध झोटवाड़ा
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में ₹14.37 करोड़ की लागत से सीतावाली फाटक और बैनाड़ फाटक के मध्य RUB का निर्माण प्रस्तावित।
विकसित झोटवाड़ा का संकल्प
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में ₹86.89 करोड़ की लागत से नाड़ी का फाटक पर 4 Lane ROB का निर्माण प्रस्तावित।
ट्रेन नंबर 14661/14662 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आसलपुर-जोबनेर
रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से जनता-जनार्दन को बहुत सहूलियत मिल रही है।
📍झोटवाड़ा, राजस्थान
मोदी सरकार में रेल परिवहन सुविधाओं में निरंतर वृद्धि एवं सुधार!
₹18.69 करोड़ की लागत से धानक्या रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड का का निर्माण पूर्ण।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी का हार्दिक आभार।
📍 धानक्या
विकास कर्म-सेवा धर्म
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में जन-समस्याओं का संज्ञान और त्वरित समाधान करना ही हमारी प्राथमिकता है।
झोटवाड़ा परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।
बदलाव की बयार, समृद्ध झोटवाड़ा परिवार
माननीय प्रधानमंत्री श्री
#ModiKiGaurantee
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में झोटवाड़ा के पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
हर घर उजाला, हर घर तरक्की
सबका प्रयास और सबका विकास की प्रेरणा से झोटवाड़ा परिवार समृद्ध हो रहा है। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
📍 पृथ्वीराज नगर, झोटवाड़ा
स्वस्थ झोटवाड़ा, स्वस्थ राजस्थान
बेगस के सरकार अस्पताल में मिलने लगी चिकित्सा की बेहतरीन सुविधाएं। भाजपा की डबल इंजन सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के मार्गदर्शन में जन-जन को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने संकल्पित है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में 📍करणसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित।
अनंत शुभकामनाएं झोटवाड़ा परिवार।
स्वस्थ झोटवाड़ा, संकल्प हमारा
अब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जोबनेर में मरीजों के स्वास्थ्य जांच हेतु सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में झोटवाड़ा के स्नेही परिवारजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
बेहतर #चिकित्सा सेवा पर अब सभी का अधिकार
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शीर्ष मार्गदर्शन में झोटवाड़ा के राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सा सेवा लगातार सुदृढ़ हो रही है।
अब जोबनेर, कालवाड़ और धानक्या के राजकीय चिकित्सालयों में मरीजों की जांच के लिए सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध है।
जन-जन का विकास है प्राथमिकता\
आज झोटवाड़ा में जनसंवाद के दौरान स्वजनों से मुलाकात की। इस अवसर पर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
बजट घोषणाओं के अनुरूप झोटवाड़ा में विकास योजनाओं के संबंध में यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा जी के साथ JDA
अधिकारियों संग #ViksitJhotwara के विकास पर चर्चा की।
बजट घोषणाओं के अनुरूप झोटवाड़ा में विकास योजनाओं के संबंध में यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा जी के साथ JDA
अधिकारियों संग #ViksitJhotwara के विकास पर चर्चा की।
झोटवाड़ा विधानसभा के Jobner Block में जारी विकास योजनाओं के संबंध में महत्तवपूर्ण बैठक ली।
विकास संबंधित कई विषयों पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों संग विचार विमर्श किया।
सुविधा संपन्न हो झोटवाड़ा परिवार, ये हमारा संकल्प है।
निवारु से सिटी बस सेवा का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। समस्त स्नेही परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
झोटवाड़ा में सुचारु यातायात व सुगम परिवहन की सुविधा हेतु निवारु से सिटी बस सेवा का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया।
समस्त स्नेही परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
झोटवाड़ा परिवार के निवारु क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु निवारु से
सिटी बस का संचालन सुनिश्चित हुआ है।क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
शुभारंभ
🗓️ 13 जून 2024
📍 निवारु, #विकसित_झोटवाड़ा
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में झोटवाड़ा में हर घर से नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूर्ण हो रहा है।
हार्दिक शुभकामनाएं झोटवाड़ा परिवार।
सबका प्रयास, सबका विकास
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में गणेश नगर, झोटवाड़ा में नवनिर्मित पानी की टंकी से हजारों परिवारजनों के जीवन में खुशियां आई हैं।
सबके जीवन में खुशहाली लाना ही, मोदी जी की गारंटी है। हार्दिक शुभकामनाएं झोटवाड़ा परिवार।
@jaljeevan_