फुलेरा
जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने फुलेरा विधानसभा के नान्दरी ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुरा में कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया एवं ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा के ग्राम जैतपुरा में रघुनाथ जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर सांसद कोष से निर्मित बरामदा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ग्राम पंचायत नान्दरी और जयसिंहपुरा में विकास कार्यों के लिए सांसद कोष से घोषणा की। इस दौरान जोबनेर सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का स्वागत किया।
बानसूर
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बानसूर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत माता, प्रभु श्रीराम और महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया एवं स्थानीय जनता को संबोधित किया।
विराटनगर
जयपुर ग्रामीण लोकसभा के ग्राम तेवड़ी, विराटनगर में आयोजित 9 कुंडीय महायज्ञ के समापन कार्यक्रम में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सम्मिलित होकर श्री श्री 1008 महंत रिछपाल दास जी महराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।