अमृत सरोवर
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आहृान पर अमृत सरोवर अभियान से जयपुर ग्रामीण सहित देशभर के सरोवरों का सौन्दर्यकरण हो रहा है इससे हरियाली बढेगी और पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में ’अमृत सरोवर’ अभियान की शुरूआत विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली के ग्राम पंचायत सांगटेड़ा से की गई। सरोवर के आस पास अशोक, अमरूद, जगरण्डा, बोटल ब्रश, गुलर, करंज, गुलाब सहित विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार और फूलदार पौधे लगाए। साथ ही अमृत सरोवर में बैठने के लिए बैंचे भी लगाई गई और अमृत सरोवर में स्वछता अभियान के अंतर्गत सफाई के लिए डस्टबिन भी लगवाए।