युवाओं को दी नई पहचान
  • यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम -11 प्रभावशाली युवाओंका जापान, श्रीलंका, नेपाल, कम्बोडि या और पुर्तगाल का टयूर करवाया
  • जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के युवाओंको आर्थि क रूप सेसक्षम बनानेके लि ए रोज़गार मेला की अनूठी पहल की। इस माध्यम में 2250 युवाओं का साक्षात्कार एवं 40 बड़ी कंपनि यां शामि ल हुई। जो खेलेगा वो खि लेगा
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के Fit India Movement एवं Hum Fit toh India Fit की प्रेरणा सेयुवाओं एवंसमाज के सभी वर्गों को प्रोत्साहि त कर खेलो सेजोड़नेका अवसर प्रदान करनेके लि ए समय-समय पर कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्सा कशी, एथलेटि क्स, कुश्ती, क्रि केट सहि त वि भि न्न खेल प्रति योगि ताओं का आयोजन करवाया जाता है।
  • जयपुर ग्रामीण की खेल प्रति भा को नि खारनेके लि ए खेल सामग्री जैसेकबड्डी मैट, कुश्ती मैट, क्रि केट कि ट एवं स्पोर्ट्स कि ट का वि तरण कि या।
  • युवा गौरव सप्ताह के तहत प्रति वर्ष वि भि न्न प्रति योगि ताओंका आयोजन कराया जाता हैजि समेंसमाज के सभी वर्गों के युवा बढ़ चढ़कर हि स्सा लेते है। वि जेताओं को पुरस्कार दि या जाता है। इस वर्ष हुए कार्यक्रम के तहत 100 सेअधि क ग्राम पंचायतों मेंव्यापक जन जागरण अभि यान के तहत सामान्य ज्ञान प्रति योगि ता आयोजि त करवाई गयी जि सके माध्यम सेकेंद्र सरकार की प्रमुख योजना ओंसे 10000 से अधि क युवाओं को अवगत करवाया गया।